बिहार में नौकरी की बहार, 27,370 पदों पर होंगी नई नियुक्तियां

News Saga Desk

पटना। बिहार सरकार ने मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में 27,370 से अधिक सरकारी पदों पर नई नियुक्तियों को मंजूरी दी है। यह फैसला राज्य में रोजगार के नए अवसरों को बढ़ावा देने और विभिन्न विकास कार्यों को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। मंत्रिमंडल ने कुल 27 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की, जिनमें विभिन्न विभागों में नियुक्तियों के साथ-साथ कई योजनाओं को भी मंजूरी दी गई।

नौकरियों की नई सौगात

बैठक में कृषि विभाग में लिपिक संवर्ग नियमावली-2024 के तहत 2590 पदों के पुनर्गठन की स्वीकृति दी गई। इसके अलावा बिहार कर्मचारी चयन आयोग में डाटा एंट्री ऑपरेटरों के लिए 35 नए पदों पर बहाली का प्रस्ताव भी मंजूर किया गया।

नए उत्पाद रसायन प्रयोगशालाओं की स्थापना

मंत्रिमंडल ने मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के तहत राज्य के छह जिलों- रोहतास, औरंगाबाद, पश्चिम चंपारण, बेगूसराय, किशनगंज और गोपालगंज में स्थायी रूप से एक-एक नया उत्पाद रसायन प्रयोगशाला खोलने की मंजूरी दी है। इन प्रयोगशालाओं में 48 नए पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

स्वास्थ्य विभाग में 20,016 नए पदों का सृजन

स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य संवर्ग और अस्पताल प्रबंधन संवर्ग के गठन के प्रस्ताव पर भी स्वीकृति दी गई है, जिसमें कुल 20,016 नए पदों का सृजन किया गया है। इसके अलावा, आयुष अस्पताल के संचालन के लिए 36 नए पदों का सृजन किया गया है।


Read More News

Read More