तुर्की के स्की रिसॉर्ट होटल में भीषण आग, 76 लोगों की मौत

News Saga Desk

टर्की। तुर्की के उत्तर-पश्चिमी इलाके में स्थित एक स्की रिसॉर्ट होटल में मंगलवार को लगी भीषण आग लग गई। इसमें 76 की मौत की खबर सामने आई है। इनमें से 45 शवों की पहचान हो चुकी है, जबकि बाकी की पहचान करने की कोशिश जारी है। गृह मंत्री अली येरलिकाया ने इस घटना की जानकारी दी। हादसा उस समय हुआ जब ज्यादातर लोग गहरी नींद में थे।

आग से बचने के लिए कई लोग इमारत से कूदे

यह हादसा स्कूल की छुट्टियों के दौरान हुआ, जब होटल में काफी भीड़ थी। बोलू प्रांत के कोरोग्लू पहाड़ों में स्थित ग्रैंड कार्टल होटल में आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोग घबराकर इमारत से कूद गए, जिसमें कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में कुल 51 लोग घायल हुए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। इलाज के बाद 17 घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

होटल में थे 238 लोग

घटना के समय होटल में करीब 238 लोग ठहरे हुए थे। आग होटल के रेस्टोरेंट सेक्शन से फैलनी शुरू हुई। देखते ही देखते ऊपरी मंजिलों तक धुआं भर गया, जिससे लोगों के लिए बाहर निकलना मुश्किल हो गया। कुछ लोग चादरों और कंबलों की मदद से नीचे उतरने की कोशिश कर रहे थे, जबकि कई लोग खिड़कियों और बालकनियों से मदद के लिए चिल्ला रहे थे।

जांच के लिए 9 लोग हिरासत में

इस हादसे की जांच के लिए छह अभियोजकों की टीम बनाई गई है। पुलिस ने जांच के सिलसिले में होटल मालिक समेत 9 लोगों को हिरासत में लिया है। प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि आग सुरक्षा के नियमों की अनदेखी के कारण तो नहीं लगी। वहीं तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक जताया है और बुधवार को एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की। इस दौरान सभी सरकारी इमारतों और विदेशों में स्थित तुर्की के राजनयिक मिशनों पर झंडे आधे झुके रहेंगे। 


Read More News

Read More