देवघर पहुंचीं बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान

News Saga Desk

देवघर। मशहूर अभिनेत्री सारा अली खान देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करने पहुंचीं। वह रविवार की देर शाम अपनी टीम के साथ मंदिर परिसर पहुंची थी। इस दौरान जिले के उपायुक्त विशाल सागर के नेतृत्व में उन्होंने देवघर बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की।

देवघर आने का उनका कार्यक्रम काफी गुप्त रखा गया था। जिला प्रशासन के अतिरिक्त मंदिर प्रबंधन के कुछ ही लोगों को इसकी जानकारी थी। मंदिर कैंपस पहुंचते ही उन्हें बाबा मंदिर के मंझला खंड में ले जाया गया। मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त ने विधिवत संकल्प कराया और गर्भ गृह में ले जाकर बाबा भोलेनाथ की पूजा कराई। अभिनेत्री सारा अली खान को देखने के लिए मंदिर कैंपस में काफी भीड़ हो गई थी। जानकारी के मुताबिक देर शाम मंदिर पहुंचने के बाद पूजा अर्चना की जलाभिषेक किया।


Read More News

Read More