BPSC अभ्यर्थियों से मिले पप्पू यादव: साथ में धरना पर बैठने को कहा

News Saga Desk

पटना। पटना के गर्दनीबाग में निर्दलीय सांसद पप्पू यादव BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में धरने पर बैठे हैं। धरना स्थल पर पप्पू यादव सोमवार देर रात करीब 12:00 बजे पहुंचे थे। उन्होंने अभ्यर्थियों से बात की। साथ ही छात्रों से क्वेश्चन पेपर पर भी चर्चा की। उसके बाद से वो भी धरने पर बैठ गए हैं, आज उनका जन्मदिन भी है। 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी पिछले 7 दिनों से धरने पर बैठे हैं। कुछ कैंडिडेट्स की हालत बिगड़ी है। उन्हें अस्पताल भेजा गया है।

गर्दनीबाग में पप्पू यादव ठंड में खुले आसमान के नीचे कंबल ओढकर बैठे दिखाई दिए। मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि ‘विपक्ष के सारे विधायक-सांसदों को धरने पर बैठना चाहिए। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर कहा कि 2 मिनट के लिए यहां आने से कुछ नहीं होगा। बच्चों का खुलकर सपोर्ट करना होगा। सरकार के सारे एमपी-एमएलए के घर के बाहर धरना देना चाहिए, ताकि वो घर से नहीं निकल पाए। ये छात्रों की लाइफ का सवाल हैं।’

रविवार रात को तेजस्वी यादव ने धरने पर बैठे कैंडिडेट्स से मुलाकात की थी। नेता प्रतिपक्ष यहां आधे घंटे रुके थे, फिर चले गए थे। इससे पहले तेजस्वी ने री एग्जाम की मांग कर रहे अभ्यर्थियों से वीडियो कॉल पर बात भी की थी।

पप्पू यादव ने छात्रों से कहा कि ‘बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से मेरी बात हुई है। उन्होंने कहा है कि हमारी तो पर्सनली सहमति है, लेकिन हम लोग गठबंधन में हैं। हमारा प्रयास होगा कि बच्चों की बात मानें। पप्पू यादव ने अभ्यर्थियों से कहा कि अभी दिलीप जायसवाल बाहर हैं, आने के बाद आप लोग उनसे मिलिए।’

Read More News

Read More