पहलगाम हमले के बाद पहली बार मिथिलांचल के मंच पर आएंगे पीएम मोदी

News Saga Desk

मधुबनी। बिहार में मधुबनी जिला के झंझारपुर प्रखंड के लोहना पंचायत में बना भव्य पंडाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को 11.53 बजे मंच पर पधारे। मिथिलांचल परिक्षेत्र के इस विशाल मंच पर प्रधानमंत्री के आगमन पर चहुंओर उपस्थित जनसैलाब द्वारा जयकारे नारा लगाया जा रहा है। मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सभी वरिष्ठ एनडीए घटक दल के नेताओं ने अभिनन्दन अभिवादन किया।

इस दौरेन पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए गए। पीएम मोदी का यह बिहार दौरा काफी अहम बताया जा रहा है। पीएम की सभा में मौजूद केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि पहलगाम में हुए हमले से देश मर्माहत है और हमें प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है। पीएम मोदी मधुबनी के झंझारपुर की लोहना पंचायत में पंचायती राज दिवस पर आयोजित सभा में शामिल हुए हैं। वे 13,480 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

सभा में प्रधानमंत्री दो लाख स्वयंसहायता समूहों को 930 करोड़ की आर्थिक मदद जारी करेंगे। इसके अलावा, पीएम आवास योजना ग्रामीण के 15 लाख नए लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और 10 लाख लाभार्थियों के लिए किस्त की राशि जारी करेंगे। पीएम सहरसा-एलटीटी अमृत भारत व जयनगर-पटना नमो भारत रैपिड रेल का शुभारंभ भी करेंगे। प्रधानमंत्री की इस यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।


Read More News

Read More