दुनिया भर में आधा घंटा डाउन रहा X: हजारों लोगों ने समस्या रिपोर्ट की

News Saga Desk

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X दोपहर करीब 3 बजे दुनियाभर में डाउन हो गया। ऐप और वेबसाइट दोनों पर ही पोस्ट लोड नहीं हो पा रहे थे। हालांकि, करीब आधे घंटे बाद ये समस्या ठीक हो गई। वेबसाइट डाउन डिटेक्टर पर 2000 से ज्यादा लोगों ने X के डाउन होने की समस्या को रिपोर्ट किया। डाउनडिटेक्टर.इन, वेबसाइटों और ऑनलाइन सर्विसेज के रियल टाइम में आउटेज यानी समस्याओं को ट्रैक करने वाला एक प्लेटफॉर्म है।


Read More News

Read More