6837 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौपेंगे CM नीतीश 

News Saga Desk

पटना। आज बिहार में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवनियुक्त 6341 कनीय अभियंता और 496 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र देंगे। मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद में कार्यक्रम चल रहा है। दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावे संबंधित विभाग के तमाम मंत्री, सचिव और अन्य अधिकारी भी मौजूद हैं।

कई विभागों में जूनियर इंजीनियर का हुआ है चयन

बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में कनीय अभियंता (असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) के 6341 पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या 01/2019 के अंतर्गत किया गया है। इनमें से जल संसाधन विभाग को आवंटित 2338 अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग और सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया विभाग द्वारा 14 से 19 जनवरी 2025 तक सफलतापूर्वक संपन्न हुई और अनुपस्थित अभ्यर्थियों की भी काउंसलिंग और सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया विभाग द्वारा 24 जनवरी 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कर ली गई है।


Read More News

Read More