पटना में तेज रफ्तार ट्रक ने मां-बेटे को रौंदा: हादसे में मां की मौत

News Saga Desk

पटना। पटना के फतुहा में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि उसका 5 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। नशे में धुत आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, नालंदा जिले के कल्याण विगहा गांव की रहने वाली चिंता देवी अपने बेटे सुजीत कुमार के साथ बहन के घर दनियावां के ऐरई गांव से वापस लौट रही थीं। फतुहा में ऑटो पकड़ने के लिए पैदल जा रही महिला को एक छह चक्का ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक डिवाइडर से नीचे उतर गया। हादसे में चिंता देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी गोद में बेटा सुजीत गंभीर रूप से घायल हो गया।मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने शराब के नशे में धुत ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

आरोपी चालक को जेल भेजा गया

घायल बच्चे को फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। मृतका के पति आंध्र प्रदेश में काम करते हैं। फतुहा थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि आरोपी चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेजा गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।


Read More News

Read More