धनरूआ में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या:  कई खोखे बरामद

News Saga Desk

पटना। पटना के धनरूआ थाना क्षेत्र के ज्योति चक गांव में शनिवार को अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार कर हत्या कर दी। घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर ही उस व्यक्ति की मौत हो गई है। गुस्साए ग्रामीणों ने एक व्यक्ति के घर और फसल में आग लगा दी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना धनरूआ थाने को दी है।

फसल में लगाई आग।

पुलिस और पब्लिक के बीच विवाद

ग्रामीणों ने पुलिस को गांव में घुसने से रोक दिया। इसको लेकर पुलिस और पब्लिक के बीच कुछ देर तक विवाद चलता रहा। पुलिस ने गांव में लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशमन दस्ते को मौके पर बुलाया। दो जातियों के बीच उठे तनाव को ध्यान में रखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती गई है।

मसौढ़ी के डीएसपी कन्हैया सिंह ने बताया कि शनिवार को अज्ञात अपराधियों ने धर्मवीर पासवान (40) को गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से गोली के चार खोखे बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि धर्मवीर पासवान गांव के ही सुबल यादव की हत्या का आरोपी रहा है। उन्होंने बताया कि 2 वर्ष पूर्व सुबल यादव की हत्या हुई थी।

Read More News

Read More