पटना में 2 दिन में साइबर फ्रॉड के 40 केस

News Saga Desk

पटना। पटना में इन दिनों साइबर ठगी के मामले बढ़े हैं। पिछले 2 दिनों में 40 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। ठगों ने करीब 2.59 करोड़ की ठगी की है। सबसे अधिक ट्रेडिंग के नाम पर ठगी हुई है। इसके अलावा बिजली कटने और लड़की के चक्कर में भी कई लोगों ने पैसे गंवा दिए।

शास्त्री नगर थाना थाना क्षेत्र के एजी कॉलोनी निवासी कृष्ण मोहन ओझा को एक लड़की ने फोन पर पहले अपने बातों में फंसाया। कुछ दिनों में दोस्ती गहरी होने के बाद मुलाकात भी हुई। इस दौरान लड़की ने भरोसे में लेकर ट्रेडिंग में निवेश करा दिया। एक दिन बात करते-करते कृष्ण मोहन का मोबाइल लेकर गायब हो गई। सब कुछ फोन में ही था। कम लागत में ज्यादा फ्रॉफिट के चक्कर में 33.50 लाख रुपए गंवा दिए।

इसी तरह बाइपास इलाके के रहने वाले वरुण को भी एक लड़की ने फोन पर ट्रेडिंग में निवेश करने का झांसा दिया। वरूण लड़की के बातों में आकर बैंक से लोन लेकर 22.68 लाख रुपए निवेश किया। ठगी का एहसास होने पर साइबर थाने में मामला दर्ज कराया।

Read More News

Read More