BPSC 70th re-exam को लेकर आज सीएम नीतीश कुमार से मिलेंगे कैंडिडेट्स

News Saga Desk

पटना। BPSC कैंडिडेट्स का एक प्रतिनिधिमंडल आज यानी शनिवार को सीएम नीतीश कुमार से मिल सकता है। अभ्यर्थियों ने कहा- ‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ही उम्मीद है।’ इससे पहले शुक्रवार देर रात डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद और सदर SDM गौरव कुमार ने गर्दनीबाग धरना स्थल पहुंचकर अभ्यर्थियों से मुलाकात की। इधर प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने BPSC कैंडिडेट्स की मांग को लेकर बिहार सरकार को शनिवार यानी आज दोपहर 12 बजे तक का अल्टीमेटम दिया है। पार्टी के अध्यक्ष मनोज भारती ने चिट्ठी लिखकर सीएम नीतीश से छात्रों के प्रतिनिधिमंडल से मिलने की रिक्वेस्ट की है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि ‘अगर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो पार्टी छात्रों के साथ आंदोलन करेगी और मुख्यमंत्री से मिलने CM कार्यालय जाएंगे।’ जनसुराज के अल्टीमेटम के बाद सीएम हाउस बीपीएससी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इधर री एग्जाम की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से BPSC ने साफ कह दिया है ‘किसी भी हालत में 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द नहीं किया जाएगा, दोबारा परीक्षा नहीं होगी।’ अभ्यर्थियों ने कहा है ‘जब तक पूरी परीक्षा रद्द नहीं होगी, तब तक वे लोग प्रदर्शन करते रहेंगे।’ अभ्यर्थियों ने इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार को पत्र भी लिखा है।

Read More News

Read More