मुजफ्फरपुर में यूट्यूबर के घर पर हमला, बाइक सवार बदमाशों ने की गोलीबारी; इलाके में दहशत

News Saga Desk

मुजफ्फरपुर।  मुजफ्फरपुर में फिर एक बार बाइक सवार बदमाशों का आतंक देखने को मिला है। यह घटना साहेबगंज थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल चौक के पास हुई, जहां एक प्रसिद्ध यूट्यूबर सैफुल अंसारी के घर पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की। गोलीबारी के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बदमाश पूर्वी चंपारण की दिशा में भाग निकले। 

युवक को मारी गोली

मिली जानकारी के अनुसार, गोलीबारी के दौरान भागने के दौरान बदमाशों ने साहेबगंज की झपही देवी और वैशाली नगर के पास एक युवक को गोली मार दी। घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद इलाके में डर और दहशत का माहौल है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम SDPO चंदन कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। इसके बाद घटनास्थल की जांच शुरू कर दी गई। पुलिस ने घटनास्थल से पांच गोली के खोखे भी बरामद किए हैं। 

पुलिस कर रही पीड़ित से पूछताछ

इसके साथ ही पुलिस ने यूट्यूबर सैफुल अंसारी और उसके परिवार से पूछताछ की। लेकिन परिवार वालों ने किसी भी विवाद की जानकारी देने से इनकार कर दिया। सैफुल अंसारी ने भी किसी प्रकार के दुश्मनी या रंजिश के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। पुलिस अब इस मामले में आपसी रंजिश और अन्य संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है। इसके अलावा SDPO चंदन ने बताया कि घटना के समय यूट्यूबर का घर शटर से बंद था। उसी शटर पर गोली चली। उन्होंने कहा कि “मैं खुद घटनास्थल पर गया हूं, लेकिन अब तक किसी ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। हम पूरी तहकीकात कर रहे हैं और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।”


Read More News

Read More