मोतिहारी पुलिस ने ऑनर किलिंग का किया खुलासा

News Saga Desk

पूर्वी चंपारण। जिले के कोटवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने ऑनर किलिंग के मामले का खुलासा किया है।दरअसल पुलिस ने बीते 11 जनवरी को तिरहुत कैनाल नहर से एक 20 वर्षीय युवती का शव बरामद किया था। जिसकी पहचान रोशनी कुमारी के रूप में हुई थी। मगर शव बरामद होने से प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा था, कि युवती की मौत डूबने से हुई है,लेकिन पोस्टमार्टम व बिसेरा जांच की रिपोर्ट आने के बाद मौत का असल कारण उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंका जाना माना गया। जिसके बाद पुलिस ने नये सिरे से जांच शुरू किया तो यह सामने कि घर वालों ने ही गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी।

लिहाजा पुलिस ने इस मामले में मृतका रौशनी के पिता विनोद प्रसाद को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू किया तो उसने चौकाने वाले खुलासे करते बताया कि रौशनी की शादी उसने सेमरा कर दी थी,लेकिन वहां ससुराल वालो से अनबन कर ली। अंतत:पंचायती के बाद रिश्ता तोड़कर पिछले डेढ माह से मायके में रह रही थी।दरअसल उसका एक दूसरे जाति के लड़के से प्रेम सबंध था। ऐसे में शादीशुदा होने के बावजूद वह बार-बार अपने प्रेमी के साथ घर से भाग जाती थी। इससे नाराज होकर उसके मां के सहमति से कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को तिरहुत कनाल में फेंक दिया। पुलिस ने मृतका के पिता विनोद प्रसाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मां समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस के मुताबिक यह ऑनर किलिंग का मामला है।


Read More News

Read More