छापेमारी में भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद, कंटेनर में छिपाकर लाया गया था माल

News Saga Desk

पटना। पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्ट नगर से भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद किया गया। मद्य निषेध विभाग को सूचना मिली थी कि एक कंटेनर द्वारा माल लाया गया है, जिसे पिकअप वैन पर लादा जा रहा था। इस सूचना के आधार पर निरीक्षक की टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई, जिसमें बड़ी मात्रा में कफ सिरप पकड़ा गया। यह खेप बेहद बड़ी थी, और इसकी गंतव्य के बारे में पूछताछ के लिए गिरफ्तार ड्राइवर से जांच की जा रही है। जांच में यह भी सामने आया कि कंटेनर के नंबर में हेराफेरी की गई है। कंटेनर पर हरियाणा का नंबर अंकित था, जबकि दूसरा नंबर यूपी का था। इस कंटेनर में कुर्सी और पानी की बोतलें भरी हुई थीं, और कफ सिरप इन सामानों के अंदर छुपाकर लाया गया था।

मद्य निषेध विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर प्रेम प्रकाश ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में छापेमारी के दौरान यह माल बरामद किया गया है और इसकी गहन जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले भी ट्रांसपोर्ट नगर में इस तरह के माल की बरामदगी हो चुकी है। यह प्रतीत होता है कि यह एक बहुत बड़ा रैकेट है, और कफ सिरप के धंधे बड़े पैमाने पर चल रहे हैं, जिसे मनमानी दरों पर बेचा जा रहा है। इस तरह का व्यापार करने वाले लोग फल-फूल रहे हैं। ट्रांसपोर्ट नगर में पकड़ा गया यह माल इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि यहां बड़े पैमाने पर कफ सिरप का अवैध व्यापार चल रहा था।


Read More News

Read More