बिहार के 19 जिलों में कोल्ड डे का यलो अलर्ट

News Saga Desk

पटना। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी और बर्फीली हवाओं के चलते बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने आज बिहार के 19 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। किशनगंज में सबसे अधिक ठंड और ठिठुरन रही। मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक सबसे कम तापमान बांका और डेहरी का 4.4 डिग्री सेल्सियस रहा। धूप और धुंध की वजह से आसमान भी साफ नहीं था। गुरुवार को दिनभर रह-रह कर धूप निकलती रही, लेकिन इसका कोई असर नहीं था। धूप में भी ठिठुरन भरी ठंड महसूस हो रही थी। पटना का न्यूनतम तापमान बुधवार के मुकाबले 0.6 डिग्री गिर कर 10.6 डिग्री पर पहुंच गया, लेकिन अधिकतम तापमान 1.4 डिग्री ऊपर चढ़कर 16.4 डिग्री पहुंच गया।

Read More News

Read More