बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए राहत, मिलेगी वंदे भारत और सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की सुविधा

News Saga Desk

पटना। बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने एक बड़ी राहत दी है। 31 मार्च और 1 अप्रैल को पटना से नई दिल्ली के लिए स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर और अलीगढ़ के रास्ते नई दिल्ली पहुंचेगी। इसके अलावा, पटना-नई दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन भी 2 अप्रैल तक हर दिन पटना से नई दिल्ली के लिए चलेगी। यह ट्रेन यात्रियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। स्पेशल वंदे भारत ट्रेन का पटना जंक्शन से चलने का समय 12 बजे तय किया गया है, और यह अगले दिन 04.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 31 मार्च को भागलपुर से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन भी पटना जंक्शन से होकर जाएगी। यह ट्रेन भागलपुर से 14.30 बजे रवाना होगी और 20.50 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी, फिर अगले दिन 14.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इसके अलावा, जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन भी पाटलिपुत्र जंक्शन होते हुए जाएगी। यह ट्रेन 31 मार्च और 1 अप्रैल को जयनगर से 04.00 बजे रवाना होगी और 11.10 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पहुंचेगी, फिर अगले दिन 04.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।


Read More News

Read More