AXIS बैंक में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का हुआ नुकसान; दस्तावेज हुए राख 

News saga Desk

मधुबनी। बिहार के मधुबनी जिले में रविवार को एक्सिस बैंक की शाखा में भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये के सामान का नुकसान हुआ। यह घटना आरएस थाना क्षेत्र के नवटोल इलाके में हुई, जहां शॉट सर्किट के कारण आग लगी। अनुमान के मुताबिक, इस आगलगी से लगभग 5 लाख रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

स्थानीय लोगों की तत्परता से आग पर पाया गया काबू

आग लगने के बाद स्थानीय लोगों और आसपास के दुकानदारों ने तुरंत इसकी सूचना बैंक कर्मचारियों और स्थानीय थाना को दी। जब बैंक के अंदर से धुआं बाहर निकलते देखा गया, तो स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। लगभग आधे घंटे के बाद दमकल गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची। तब तक बैंक कर्मी भी मौके पर पहुंच चुके थे और बैंक का दरवाजा खोला गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए लगभग एक घंटे में आग पर काबू पाया।

लाखों का सामान जलकर राख

बैंक शाखा रविवार को बंद थी, इस कारण किसी के जानमाल की हानि नहीं हुई। बैंक शाखा के प्रबंधक अमित कुमार झा ने बताया कि आग लगने का कारण शॉट सर्किट हो सकता है। इस हादसे में तीन कंप्यूटर सेट, कुर्सियां, टेबल सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए।

5 लाख रुपये का नुकसान

बैंक कर्मचारियों के अनुसार, आग लगने से बैंक को लगभग 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि, शाखा प्रबंधक ने बताया कि घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गई है और उनके द्वारा आकलन के बाद ही वास्तविक नुकसान का आंकलन किया जा सकेगा।


Read More News

Read More